चिकित्सा उपकरणों की बढ़ी मांग, दाम बढ़ने से डेढ़ लाख में मिल रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - जमशेदपर में लोगों को नहीं मिल रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना की दूसरी लहर में प्राण-वायु मशीनों और चिकित्सीय उपकरणों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके चलते ज्यादा उपकरणों के रेट भी कई गुना बढ़ गए हैं. आम तौर पर 400 से 500 रुपए में मिलने वाले ऑक्सी मीटर की कीमत 3 हजार पहुंच गई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तो मार्केट से गायब है लेकिन अगर कहीं मिल भी रहा है तो इसके लिए डेढ़ लाख रुपए लिए जा रहे हैं. बुकिंग के बाद भी मिलने में 10 दिनों से ज्यादा का वक्त लग रहा है.