स्वास्थ्य मंत्री ऑटो चलाकर पहुंचे विधानसभा, सीपी सिंह की टिप्पणी पर जताया विरोध, भाजपा का काउंटर अटैक - monsoon session 2021
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र 2021 (monsoon session 2021) के अंतिम दिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भाजपा नेता सीपी सिंह के बयान पर विरोध जताने के लिए गुरुवार को ऑटो से विधानसभा पहुंचे. इससे पहले सदन में बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टेंपो एजेंट बता दिया था, जिसके बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज है. भाजपा नेता सीपी सिंह ने उस पर काउंटर अटैक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने नेता राहुल गांधी की नकल कर रहे हैं.