रांची के गांवों में अब तक नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लोग खुद बरत रहे हैं सावधानी
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ना फैले. इसे लेकर राज्य सरकार का फोकस गांवों पर है. प्रशासन का कहना है कि वे पंचायत स्तर पर घर-घर कोरोना की स्क्रीनिंग कर रहे हैं, साथ ही लक्षण दिखने पर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. लेकिन जमीन पर ये काम हो रहा है या नहीं इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम हरा टांड़ गांव पहुंची. जानिए क्या है यहां की हकीकत.