अनोखा शादी का कार्ड: लंबे समय तक लोगों को याद रहेगी शादी, सालों बाद भी मुंह होता रहेगा मीठा - wedding cards
हजारीबाग: शादी के सीजन के दौरान शादी के कार्ड(wedding cards) तो आपने बहुत देखे होंगे. शादी के निमंत्रण कार्ड के साथ-साथ मिठाई उपहार देते हुए तो आप लोगों ने देखा ही होगा. हजारीबाग के अभिमन्यु ने अपनी शादी के लिए अनोखा शादी का कार्ड(unique wedding card) तैयार किया है. युवक अपनी शादी के कार्ड के साथ-साथ पौधा भी उपहार स्वरूप दे रहे हैं. अभिमन्यु का विवाह 16 जुलाई को है. इस बात को लेकर घर पर तैयारी भी जोर शोर से चल रही हैं. तैयारी की पहली कड़ी शादी कार्ड(wedding card) छापने और बांटने से शुरू होती है. अभिमन्यु प्रकृति प्रेमी है और इसने सोचा कि क्यों ना अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड के साथ-साथ एक पौधा भी उपहार स्वरूप दिया जाए और लोगों को दिया जाए. अभिमन्यु की इस पहल पर अब लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं.