VIDEO: जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, 5 की मौत, 100 + घायल - High level Railway Safety inquiry
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी (Guwahati Bikaner Express derailed) हुई है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात कर जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) की जानकारी ली है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister ashwini vaishnaw) खुद मौके पर जा रहे हैं. 5 यात्रियों की मौत हुई है. 100 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है.