VIDEO: गुमला में हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत - झारखंड खबर
गुमला में हाथियों का झुंड जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है. इस झुंड में 28 हाथी हैं. हाथियों के आने के बाद क्षेत्र के लोग दशहत में है. बुधवार को दिन में ही हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर जाता दिखा. झुंड में 4 हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं. वन विभाग की टीम एवं स्थानी प्रशिक्षित हाथी भगाव दस्ता सहित ग्रामीणों ने आरया एवं सुकुरडा जंगल से मसाल और पटाखे जला कर हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है. एक साथ इतनी संख्या में हाथियों के आने से प्रभावित गांवों के लोग पूरी तरह दहशत में हैं. हाथियों से नुकसान की आशंका से लोग रातजग्गा करने को मजबूर हैं. वहीं कई गांवों के किसानों के खेतों में लगे धान के फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया हैं. बुधवार को हाथियों के झुंड की कोनसकेली के नावाटोली स्थित जंगल में होने की जानकारी के बाद वहां वनकर्मीयों द्वारा हाथियों को भगाने के उपाय किए जा रहे थे. वहीं वन विभाग की टीम द्वारा ध्वनी यंत्र के माध्यम से गांवों में घूम-घूम कर लोगों को सावधान ओर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.