VIDEO: श्रद्धाभाव से हो रही है मां शारदे की पूजा, छात्राओं ने जमकर किया डांस - सरस्वती पूजा में छात्राओं का डांस
गिरिडीह में सरस्वती पूजा का उत्साह देखने को बन रहा है. यह उत्साह गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. यहां कई शैक्षणिक प्रतिष्ठान में भी मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गईं है. गिरिडीह महिला कॉलेज में छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. यहां पर पूजा व आरती के बाद छात्राओं ने आपस में ही नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न गीतों पर बालिकाएं जमकर नृत्य किया. दूसरी तरफ अन्य विद्यालय में के भी बच्चें उत्साहित दिखे. वहीं कई विद्यालयों में कोविड के मद्देनजर सादगीपूर्ण तरीके से पूजा की गई. कई सरकारी विद्यालयों में माता की तस्वीर रखकर ही पूजा अर्चना की गई. इधर पर्व को देखते हुआ सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी अमित रेणू के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है.