अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गिरिडीह के योग प्रशिक्षक ने कौन-कौन से किए योग, देखें वीडियो - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गिरिडीह के योग प्रशिक्षक ने किया योग
21 जून को सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'-2021 (International Yoga Day-2021) मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी सामूहिक रूप से योग का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों में रह कर योग कर रहे हैं. इस मौके पर गिरिडीह के योग प्रशिक्षक लवकुश यादव ने भी योगा करके योग के बारे में जानकारी दी.