आखिर क्यों नाली में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद, जानिए वजह - धनबाद समाचार
धनबाद नगर निगम के एक पूर्व पार्षद ने अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया. पूर्व पार्षद अपने वार्ड में नाली नहीं बनने से नाराज हैं. वो भूली वार्ड 15 में नाली बनवाने को लेकर लगातार 5 साल से नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद भी नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका. इलाके में नाली नहीं होने के कारण बरसात के समय में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है.