चक्रवात यास का असर, खरकई नदी खतरे के निशान पर, 400 घरों में घुसा पानी
झारखंड के कई जिलों में चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas) का असर देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से खरकई नदी खतरे के निशान पर है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. एनडीआरएफ की टीम बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकालने में जुटी हुई है. शहर से होकर बहने वाली खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ओडिशा के बयांगबिल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी खतरे के निशान पर है, जिसके कारण नदी किनारे बसे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गया है.