BCCL कोलियरी में पोकलेन मशीन में अचानक लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर - fire in pokelane machine
धनबाद में बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर टू पैच में पोकलेन मशीन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के वक्त ड्राइवर नंदकिशोर पोकलेन मशीन पर सवार था, जिसने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पूरी घटना की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को देने के बाद पानी टैंकर मंगवाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. हादसे में जलकर बर्बाद हो गई पोकलेन मशीन की कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है.