धनबादः गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी भीषण आग, मां-बेटे झुलसे - गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग
धनबाद के झरिया में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से कारोबारी कपिल यादव के घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से मां-बेटे झुलस गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में ड्रम में डीजल और मोबिल रखा था. आशंका है कि तेल के चलते आग ने विकराल रूप लिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.