अनुदानित बीज वितरण की धीमी रफ्तार, फिर भी सरकार को बंपर पैदावार की उम्मीद - किसानों को बीज मुहैया कराने का निर्णय कृषि निदेशालय
राज्य सरकार ने इस वर्ष 50 फीसदी अनुदान पर राज्य के किसानों को बीज मुहैया कराने का निर्णय लिया है. लेकिन हालत यह है कि राज्य के जिलों में धान, मक्का, रागी और ज्वार की निर्धारित लक्ष्य 43483 क्विंटल की तुलना में अब तक 17513 क्विंटल ही बीज कृषि निदेशालय से भेजा जा सका है. इसके बाबजूद सरकार इसे आपदा में अवसर मान राज्य में बंपर पैदावार होने की उम्मीद जताई है.
Last Updated : Jun 5, 2021, 9:46 AM IST