किराए पर जमीन लेने वाले किसान बदहाल, मदद के लिए नहीं बनी सरकारी स्कीम
हजारीबाग में कई किसान किराए पर जमीन लेकर खेती करते हैं. वैसे किसानों को अगर मौसम का साथ मिलता है तो अच्छी खासी कमाई हो जाती है, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिलने पर किसानों की माली हालत खराब हो जाती है. ऐसे किसानों के मदद के लिए अब तक कोई सरकारी स्कीम भी नहीं है, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. जिले में उपजाया हुआ टमाटर, तरबूज, धनिया पत्ता देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. खासकर धनिया पत्ता की खुशबू विदेशों तक पहुंच रही है.