ईटीवी भारत की मुहिम, दीपावली में मिट्टी के दीये के साथ सेल्फी लेकर करें टैग - मिट्टी के बने दिये जलाने की अपील
कोरोना काल के बीच पूरे देश में दीपावली की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर ईटीवी भारत सभी नागरिकों से अपने घरों में मिट्टी के बने दीया जलाने की अपील कर रहा है, जिससे वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा मिल सके. ईटीवी भारत आप सभी से अपील करता है कि इस बार की दिवाली में मिट्टी के दीये से ही अपने घरों को रोशन करें और दूसरे का घर भी रोशनी प्रदान करें.