30 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया - हाथी का सफल रेस्क्यू
राजधानी रांची के लापुंग इलाके के पोटका गांव में एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया. घटना सोमवार सुबह की है. हाथी को कुएं में गिरा हुआ देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने जेसीबी के जरिए रेस्क्यू किया और हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लापुंग इलाके में जंगली हाथियों का दल आया है. पूरे इलाके में तबाही मचा रखी है. कई घरों और फसलों को बर्बाद कर दिया है. इलाके के लोग रात भर जागकर अपने घर और खेतों को बचाने के लिए पहरा दे रहे हैं.
Last Updated : Apr 19, 2021, 5:40 PM IST