झारखंड में चक्रवाती तूफान यास का असर, कई जगहों पर हो रही बारिश
पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 24 घंटों के भीतर चक्रवात के गंभीर तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान यास के चलते आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, झारखंड के कई जिलों में भी इसका असर दिखेगा. पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी और बोकारो सबसे ज्यादा प्रभावित होगा.