कैसे लंग्स में जान फूंकता है स्पाइरोमीटर, जानें डॉ. अंशुल से - स्पाइरोमीटर मशीन
कोरोना की दूसरी लहर में देश और राज्य में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. ऐसे लोग जब कोरोना मुक्त होते हैं तब भी उनके लंग्स की ताकत इतनी कम हो जाती है कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाते है. ऐसे में लंग्स की एक्सरसाइज कराने वाला बेहद सस्ती स्पाइरोमीटर (spirometer) रामबाण साबित हो रहा है. स्पाइरोमीटर के बारें में डॉ. अंशुल ने कई तरह की जानकारी साझा की है.