20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के साथ चर्चा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज कि 5वीं और आखिरी किस्त के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री ने प्रोत्साहन पैकेज की 5वीं किस्त में 7 मुद्दों मनरेगा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, कारोबार, कंपनी अधिनियम को गैर-आपराधिक बनाने, कारोबार की सुगमता, सार्वजनिक उपक्रम और राज्य सरकारों से जुड़े संसाधन के बारे में जानकारी दी. इस पैकेज पर हजारीबाग की आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविंद ने ईटीवी भारत से चर्चा की.