VIDEO: नए साल के जश्न में उपद्रवियों और शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार, जानिए क्या कहते हैं धनबाद एसएसपी - Dhanbad SSP Sanjeev Kumar interview
धनबाद: नए साल के आने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. धनबाद में पिकनिक स्पॉट पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में उपद्रवियों और शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी मुकम्मल तैयारी की है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा नए साल के आगमन पर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी. एसएसपी ने कहा कि कोरोना हमारे जीवन से अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों को बेहद खास ख्याल रखने की जरूरत है. छोटे बच्चे और बुजुर्गों को बेवजह बाहर जाने से बचना चाहिए. नया साल हंसी खुशी से लोग मनाएं. लेकिन अपने परिवार समाज और इस देश की सुरक्षा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के कारण किसी को परेशानी होती है तो परिवार समाज के साथ-साथ पूरे देश में परेशान होता है.