धनबाद में लाठीचार्ज: पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन करने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें VIDEO - झारखंड खबर
धनबाद में पुलिस कस्टडी में मौत मामले में मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. विरोध कर रहे हे लोगों को पुलिस भी ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. धनबाद में लाठीचार्ज के बाद से परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया है. चोरी के आरोप में धनबाद जेल में बंद सुमित तुरी की मौत हो गई थी. इस घटना के विरोध में कतरास थाना चौक को जाम कर रहे परिजनों ने पुलिस पर सुमित की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया. वहीं परिजनों के आरोप पर पुलिस जॉन्डिस से सुमित की मौत की बात कह रही है.