धनबाद में नवरात्रि पर डांडिया की धूम, जमकर थिरकीं महिलाएंं - कोयलांचल में डांडिया की धूम
धनबाद में मां दुर्गा की पूजा हो और डांडिया न हो तो कुछ अधूरा लगता है. इसी को लेकर नवरात्रि के मौके पर धनबाद के बैंक मोड़ पंजाबी मोहल्ले में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाएं गरबा नृत्य और डांडिया के साथ झूमती नजर आईं. एक के बाद एक हिंदी फिल्मी गाने, गुजराती और पंजाबी भक्ति गीतों के धुन पर महिलाएं जमकर थिरकीं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल दुर्गा पूजा में लोग घरों में रहने को मजबूर थे. लेकिन इस बार संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए गाइडलाइन में कुछ ढील दी गई है. जिसके बाद त्योहार के मौके पर लोग घरों से निकलकर मस्ती में डूबे हैं.