पुलिस ने रंगदारों को गिरफ्तार कर पूरे शहर में कराई परेड, लोगों से कहा- इन्हें ना दें रंगदारी, पुलिस आपके साथ है - रंगदारों की सड़क पर परेड
पलामू पुलिस ने डॉन डब्लू सिंह (Don Dablu Singh) के लिए रंगदारी उसूलने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस (Palamu police) ने इन सभी को शहर के मुख्य सड़कों पर हाथ में रस्सी बांधकर घुमाया और लोगों से अपील की है कि इन जैसों को पहचान लीजिए रंगदारी मांगने आएं तो पुलिस को बताएं, डरने की जरूरत नहीं.