पलामू में मौत को लेकर श्मशान और विभाग के आंकड़ों में मेल नहीं, हरिश्चंद्र घाट पर एक महीने में 50 दाह संस्कार - पलामू में कोरोना संक्रमण
पलामू में श्मशान बता रहे हैं कि कोरोना से होने वाले मौत की विभीषिका क्या है. अप्रैल 2020 में कोविड से पलामू में पहली मौत हुई थी. कोरोना की पहली लहर में पलामू में एक दर्जन के करीब मौत हुई थी. लेकिन अप्रैल 2021 में 09 अप्रैल से अब तक 24 मौत सरकारी आंकड़ों में बताई जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन कोरोना से मौत का आंकड़ा जारी कर रहा है, लेकिन श्मशान में शव के अंतिम संस्कार से ये आंकड़े मेल नहीं खाते हैं. ईटीवी भारत ने इसको लेकर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित राजा हरिश्चंद्र घाट का जायजा लिया. इस घाट पर होने वाले अंतिम संस्कार के आंकड़ें बता रहे थे कि स्थिति क्या है.