'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' के मिशन को साकार करने में जुटे शिक्षक दंपती, पर्यावरण बचाने का उठाया बीड़ा - रामगढ़ में प्लास्टिक दीजिए पॉलिथीन लीजिए मुहिम
रामगढ़ में कोचिंग चलाने वाले उपेंद्र पांडेय 'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' का सपना साकार करने में जुटे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर पर्यावरण बचाने का बीड़ा उठाया है. 7 सालों में 7 टन से अधिक वेस्ट प्लास्टिक को गमले के रूप में विकसित कर पौधों का दान कर चुके हैं. 2025 तक रामगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. उपेंद्र बताते हैं कि 2014 में दिल्ली घूमने गए थे. तब दिल्ली में प्रदूषण का जो हाल देखा तो रहा नहीं गया. प्रण किया कि रामगढ़ को दिल्ली नहीं बनने देंगे. शहर को पॉलिथीन मुक्त करने का बीड़ा उठाया.