देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 60 हजार से अधिक नए केस, जानें 12 अगस्त का अपडेट - झारखंड में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या
देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 60 हजार से अधिक नए केस.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 23 लाख के पार कोरोना से संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है. जिसमें 46, 091 मरीजों की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, मंगलवार को 591 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार 469 पहुंच चुका है.वहीं, 194 की मौत हुई.