देश में 4.25 लाख के पार COVID-19 मरीज, जानें 22 जून का झारखंड में अपटेड - active coronavirus case in jharkhand
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,25,394 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13,699 की मौत हो चुकी है. झारखंड की बात करें तो कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भारत से बेहतर है. बता दें कि अब तक 2089 मरीजों में से 1404 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं, 681 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न जिलों के कोविड अस्पताल में जारी है.