कोरोना का कहर जारी, जानें झारखंड में 18 जून का अपडेट
झारखंड में बुधवार को 56 कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में आकंड़ा 1895 पहुंचा. झारखंड कैबिनेट में 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. 5 लाख से ज्यादा के टर्नओवर पर टैक्स देना होगा. वहीं, कैबिनेट ने पेट्रोल और डीजल के दाम में अतिरिक्त कर बढ़ा दिया है. सूबे की 2 राज्यसभा सीटों 19 जून को चुनाव होने है. इसे लेकर मुख्यमंत्री आवास में महागठबंधन विधायकों की बैठक हुई और एनडीए विधायक दल की भी बैठक हुई. जानें राज्य की ताजा खबरें.