जानें 13 मई तक राज्य में क्या है कोरोना अपडेट
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 43 लाख से ज्यादा हो गए हैं वहीं, लगभग दो लाख 89 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. भारत में बीते 24 घंटे में 3,525 नए मामले सामने आए हैं जबकि 122 मौतें हुईं हैं. 1931 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल कन्फर्म मामले 74281 है. बात करें झारखंड की तो यहां संक्रमण का मामला बढ़ रहा है यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है.
Last Updated : May 13, 2020, 12:13 PM IST