धनबाद में पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां - भटिंडा फॉल
धनबाद: साल 2021 के अंतिम दिन को खास बनाने के लिए और नए साल के स्वागत के लिए धनबाद में पिकनिक स्पॉट (Picnic Spots in Dhanbad) पर जबरदस्त भीड़ देखी गई. धनबाद में कोरोना (corona in dhanbad) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर की मध्यरात्रि से ही जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है और सभी पिकनिक स्पॉट पर मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी कर दिया है, लेकिन जिला प्रशासन का आदेश जमीन पर मुकम्मल होता नहीं दिखा. 31 दिसंबर को भटिंडा फॉल (Bathinda Fall) में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख भीड़भाड़ वाले जगह पिकनिक स्पॉट पर 30 दिसंबर की मध्यरात्रि से निषेधाज्ञा लगा दी है. पिकनिक करने पर मनाही नहीं है. सभी पिकनिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है, लेकिन ऐसा होता यहां नहीं दिखा. अधिकांश लोग बिना मास्क के ही दिखे. ना ही वोलेंटियर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. माना जा रहा है कि 1 जनवरी के दिन पिकनिक स्पॉट पर और भी ज्यादा भीड़ रहेगी ऐसे में कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.