झारखंड के गांवों में कोरोना की नो एंट्री, ये है उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह - corona case in pakur
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को ऐसे जख्म दिए कि जिसकी भरपाई मुश्किल है. संक्रमण ने इतना कोहराम मचाया कि गंगा में सैकड़ों शव बहते दिखें. इस सब के बीच शहर की चकाचौंध से दूर. झारखंड के गांव अभी भी कोरोना के कहर से दूर हैं. इसके पीछे ग्रामीण जहां अपने रहन सहन को कारण बताते हैं. वहीं, चिकित्सा अधिकारी मानते हैं कि सजगता और सरकार के गाइड लाइन का पालन करने के कारण गांवाों में संक्रमण नहीं फैला है.