झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कोडरमा में डीडीसी आवास में मिला कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - cobra rescue in koderma

By

Published : Jun 18, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 8:23 PM IST

जहां बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहीं इस बारिश में जंगली जानवरों को भी परेशानी हो रही है. बारिश में जमीन के अंदर रहने वाले सांप भी अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे हैं. कोडरमा डीडीसी आर रॉनीटा के सरकारी आवास में कोबरा सांप देखा गया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मी द्वारा इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. डीडीसी आवास में सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया. यह सांप डीडीसी के लखीबागी स्थित सरकारी आवास के बाहरी हिस्से में बने कमरे में पलंग के नीचे पड़ा हुआ था. जैसे ही लोगों की नजर सांप पर पड़ी अफरातफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग को जैसे ही डीडीसी के आवास में कोबरा पाए जाने की सूचना मिली तुरंत वन विभाग के कर्मी डीडीसी आवास पहुंचे. वन विभाग के कर्मी ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला और उसे कोडरमा वन्य प्राणी आश्रम क्षेत्र में छोड़ दिया.
Last Updated : Jun 18, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details