झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: जेपीएससी विवाद पर सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में बीजेपी को घेरा, देखिए क्या कहा - सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा

By

Published : Dec 20, 2021, 8:07 PM IST

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 के तीसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सवालों का जवाब दिया. इस बीच उन्होंने JPSC Controversy पर अपनी बात रखी और आंदोलन के पीछे मनुवादी सोच वालों का हाथ बताया. इस बीच सदन में भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जेपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े मुख्य विपक्षी दल भाजपा को सीएम हेमंत सोरेन ने सदन के भीतर जवाब दे दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जेपीएससी एक इंडिपेंडेंट बॉडी है. उसके कामकाज में सरकार का किसी तरह का दखल नहीं होता है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सदन के भीतर के तमाम विधायक इस बात को साबित करके दिखाएं कि जेपीएससी के कामकाज में सरकार का कोई दखल होता है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जेपीएससी को लेकर क्या कुछ हुआ है, यह सभी जानते हैं. पूर्व की परीक्षाओं को लेकर कई लोग जेल जा चुके हैं. अगला नंगा है तो मैं भी नंगा नहीं बनूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details