देश में किसान आंदोलन पर क्या बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन? - नए कृषि कानून का विरोध
देश में नए कृषि कानून को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी समर्थन दिया है. आगे किसान आंदोलन में झामुमो की क्या भूमिका होगी. इस पर बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत बंद के दौरान उनकी पार्टी ने समर्थन दिया था और इसका असर भी दिखा. जरूरत पड़ी तो झामुमो की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली जाएगा. किसानों की इस मांग के समर्थन में उनकी सरकार हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी.
Last Updated : Dec 28, 2020, 2:11 PM IST