सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर - Cabinet meeting in Project Bhawan
रांची में आज (9 दिसंबर) सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिसमें 15 दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीद के लिए स्टेट बैंक बैंक ऑफ इंडिया से 1552 करोड़ करोड़ रुपये लोन लेने की स्वीकृति, वर्ष 2022 में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की स्वीकृति, 183 अराजकीय मदरसों के अनुदान को स्वीकृति, हाईकोर्ट की अनुशंसा पर न्यायिक सेवा के संजय कुमार सरोज की नियुक्ति रद्द करने का निर्णय, पथ प्रमंडल देवघर 32.85km सड़क की मरम्मती के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी शामिल है.