सीएम हेमंत बाहा पर्व में हुए शामिल, पारंपरिक तरीके से की पूजा अर्चना - पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. गांव में आयोजित प्रकृति पर्व बाहा में हिस्सा लिया और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री पूजा अर्चना करने के बाद जनता दरबार भी लगाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं. लोगों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का समाधान करें.