VIDEO: विधानसभा में सीएम का संबोधन, देखिए क्या कहा - विधानसभा में हेमंत सोरेन
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए आंदोलनकारी आयोग बनाया गया है. वैसे परिवारों को पेंशन और सरकारी नौकरी में 5% आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनुवादी और झारखंड विरोधी सोच के कारण राज्य आगे नहीं बढ़ पाया है. सीएम ने कहा कि धैर्य रखें, सभी की समस्याओं का समाधान होगा है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सीएम के वक्तव्य पर सवाल खड़े करते हुए सदन से वाक आउट किया है.