सदन में हंगामे को लेकर बंधु तिर्की ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- आदिवासी विरोधी है बीजेपी - Jharkhand Budget Session
विधानसभा में बजट सत्र का पांचवां दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के सदन में लगातार हंगामा करने को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता विरोधी है. इसके अलावा भी उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने सदन में झारखंड के जुड़े लोगों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सखुआ के पत्ते को झारखंड में एक ट्रेडिशनल के रूप में इस्तेमाल करने का भी मामला उठाया.