VIDEO: छेड़खानी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा - Mob lynching in Palamu
पलामू में छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पलामू में मॉब लिंचिंग की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. झारखंड मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बन गया है. स कानून से संबंधित बिल मंगलवार को ही विधानसभा से पारित किया गया. बिल परित होने के चंद घंटे बाद ही पलामू में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. हालांकि मामला चार-पांच दिन पुराना है जो बुधवार को प्रकाश में आया. ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेम प्रसंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की.