दुमका में अवैध परिवहन रोकने गए DTO पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल - दुमका में अवैध परिवहन
दुमका में शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र के हरिपुर-लोरीपहाड़ी इलाके में असमाजिक तत्वों ने डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक (DTO Shailendra Kumar Rajak) पर हमला कर दिया. डीटीओ शिकारीपाड़ा के सीओ राजू कमल के साथ अवैध परिवहन को रोकने गए थे. जान बचाकर किसी तरह दोनों पदाधिकारी भागने में सफल रहे, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए.