झारखंड के आसमान में दिखा सूर्य का अद्भुत नजारा, देखें वीडियो - रांची समाचार
कोरोना महामारी के बीच झारखंड के विभिन्न जिलों में सूर्य के चारों ओर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सूर्य के चारों ओर एक लाल और एक नीला वलय देखा गया. खगोल विज्ञान में इसे ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहते हैं. ऐसा तब होता है जब सूर्य या चंद्रमा की किरणें बादलों में मौजूद षट्कोणीय बर्फ क्रिस्टलों से अपवर्तित हो जाती हैं.