ब्लैक, व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का भी खतरा, रिपोर्ट में जानें अंतर और उपचार का तरीका - what is misc
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों एक के बाद एक जानलेवा बीमारी जकड़ रही है. पहले ब्लैक, व्हाइट और अब येलो फंगस ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा एक नई बीमारी एमआईएससी यानी मल्टी सिस्टम इन्फ्लामेट्री सिंड्रोम भी बच्चों को चपेट में ले रहा है. इसे विस्तार से समझने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने एक रिपोर्ट तैयार की है.