झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

1946 की जगुआर कार देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सड़क पर निकलते ही सेल्फी लेने की लग जाती है होड़ - विंटेज कार

By

Published : Feb 4, 2022, 9:29 PM IST

जमशेदपुर: 1946 की जगुआर कार जब भी जमशेदपुर की सड़कों पर निकलती है तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग कार के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं. ये कार जमशेदपुर के बिजनेसमैन दिनेश पारिख की है. कार के चालक लोकनाथ ने बताया कि यह कार 1946 मॉडल की जगुआर है जिसे दिनेश पारिख ने स्क्रैप के रूप में खरीदा था. इसके बाद इस कार को कोलकोता भेजकर रिपेयर करवाया गया. जहां इसे पूरी तरह से ठीक होने में चार साल लग गए. लोकनाथ का दावा है कि जमशेदपुर में जगुआर की इतनी पुरानी मॉडल की एक मात्र यही कार है. कार की मेंटेनेंस करने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि विंटेज कार की मेंटेनेंस में कोई परेशानी न हो इसलिए समय समय पर इसका टेस्ट ड्राइव भी किया जाता है. उन्होंने कहा इस कार की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस कार की खासियत यह है कि इतनी पुरानी होते हुए भी इसमें लगे सारे समान ऑरिजनल हैं. कार की सीट काफी आरामदायक है. कार की पहिए और रीम आज भी पहले की तरह चमचमा रहे हैं. गाड़ी पूरी तरह अच्छी कंडिशन में है और एक लीटर में सात से आठ किलोमीटर का माइलेज देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details