VIDEO: एसएसबी के जवान छात्रों को दे रहे प्रशिक्षण - दुमका खबर
दुमका में सशस्त्र सीमा बल के जवानों की पोस्टिंग नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है. यहां एसएसबी के जवान अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन अच्छे तरीके से कर रहे हैं. सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी जो अति नक्सल प्रभावित इलाका शिकारीपाड़ा में पदस्थापित है, उनके जवानों के द्वारा स्थानीय युवाओं को सेना और अर्द्धसैनिक बल में भर्ती हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें इस सेवा की खूबियों को बताया जा रहा है. शिकारीपाड़ा में पदस्थापित एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट फूल सिंह मीणा ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. अगर यह डिफेंस सर्विस में आते हैं तो यह अपनी बेरोजगारी तो दूर कर ही सकते हैं, साथ ही साथ इस माध्यम से देश की भी सेवा कर सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST