सरायकेला में गजराज का आतंक, एक व्यक्ति की कुलकर ली जान - पाकुड़ में एक युवक को हाथी ने कुचला
सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी (Lakhna Singh Valley) से सटे जंगल में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कालू मांझी जंगल में बकरियों के लिए पत्ता चुनने गया था. इसी दौरान हाथियों के झुंड से निकलकर एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में हदशत है.
Last Updated : Aug 6, 2021, 2:54 PM IST