11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिपः झारखंड ने केरल को 10-0 से रौंदा, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिपः
सिमडेगा: 11वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. झारखंड ने केरल को 10-0 करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. झारखंड की ओर से महिमा टेटे ने 29, 38 और 46 वें मिनट में, रजनी केरकेट्टा ने 10, 35 और 37 वें मिनट में 3-3 गोल किए. जबकि दीपिका सोरेंग ने 03 और 41मिनट वें मिनट में 2 गोल किए. वहीं एलिन डुंगडुंग ने 11वें और अमृता ने 47वें मिनट में 1-1 गोल कर झारखंड टीम को जीत दिलायी.