झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

India vs NZ T20 match: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

By

Published : Nov 19, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:51 PM IST

रांची: भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (india vs nz t20 series 2021) के रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi ) में खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. दर्शक team india का उत्साह बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की मदद के लिए तमाम विक्रेता स्टेडियम के आसपास इंडियन फ्लैग समेत कई चीजें बेच रहे हैं. इस बीच एक आदिवासी लड़की सोमा मुंडा शुक्रवार को स्टेडियम के पास ही अपने हाथों से बनाए सखुये के पत्ते की टोपी बेचती नजर आई. इस बच्ची के हुनर को प्रोत्साहित करने के लिए जेएससीए वाइस प्रेसिडेंट अजय नाथ शाहदेव (JSCA Vice president) ने उसे फ्री में स्टेडियम के अंदर आकर मैच देखने का न्योता दिया और टिकट दिलाया. 60 रुपये कीमत वाली सोमा की आकर्षक टोपी को यहां आए दर्शकों ने भी सराहा और कई ने खरीदारी की. इस संबंध में सोमा मुंडा ने बताया कि प्रकृति प्रेम और झारखंड की संस्कृति को उभारने के लिए वे यह टोपी बेच रही हैं. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने उसे उनके पिता और छोटे को भी टिकट दिया.
Last Updated : Nov 19, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details