झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

महाभारत के अर्जुन ने किसे बताया योद्धाओं का योद्धा, किससे मुलाकात की इच्छा जताई - ओटीटी पर फिरोज खान

By

Published : Dec 6, 2021, 9:17 PM IST

दूरदर्शन पर प्रसारित महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान निजी कार्यक्रम में रांची पहुंचे. यहां उन्होंने राही मासूम रजा जैसे संवाद लेखक को याद किया और कहा पहले जैसा Mahabharat बनाना असंभव है. Actor Firoz Khan ने झारखंड में फिल्म निर्माण पर भी खुलकर राय जाहिर की.अर्जुन ने बताया कि वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी नजर आएंगे. उनके साथ प्रेम चोपड़ा भी दिखेंगे. झारखंड में सीरियल और फिल्म शूट करने का वादा भी किया. साथ ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को योद्धाओं का योद्धा करार दिया. अर्जुन ने MS Dhoni से मुलाकात की भी इच्छा जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details