देवर की सरकार के खिलाफ भाभी का धरना, बीजेपी ने बताया नौटंकी
रांचीः जामा से झामुमो विधायक और गुरुजी शिबू सोरेन की पुत्रवधु सीता सोरेन एक बार फिर अपने ही सरकार के प्रति बेहद नाराज हैं. विधायक सीता सोरेन की नाराजगी इस कदर है कि वो गुरुवार को बजट सत्र के दौरान सदन के बाहर सरकार के द्वारा गलत जवाब देने का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठ गई. सीता सोरेन की यह नाराजगी सीसीएल आम्रपाली प्रोजेक्ट को लेकर है. जिसमें वन क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से हो रहे माइनिंग को लेकर झामुमो विधायक ने सदन में सवाल उठाया था. जिसके जवाब में सरकार द्वारा वहां किसी तरह की अनाधिकृत माइनिंग नहीं होने की बात कही गई थी. जिसके बाद सीता सोरेन ने फील्ड विजिट की. इस दौरान सीता सोरेन का दावा है कि आज भी वन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध माइनिंग हो रही है. उन्होंने पूरे मामले में सरकार को कोसते हुए विभागीय मंत्री और वन विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. सीता सोरेन ने सरकार को कोसते हुए कहा है कि जिस जल, जंगल, जमीन की लड़ाई गुरुजी ने इतने दिनों तक लड़ी, उसी के सामने उनके लोगों की सरकार में जमीन को लूटा जा रहा है. यहां के लोग विस्थापित हो रहे हैं और उनकी सुध नहीं ली जा रही है. इधर झामुमो विधायक सीता सोरेन की नाराजगी पर भाजपा ने तंज कसते हुए इसे नौटंकी करार दिया है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने सीता सोरेन की नाराजगी को महज सरकार के अंदर दबाव बनाने की कोशिश बताया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST