सिमडेगा के नए एसपी सौरभ ने संभाला पदभार, कहा- अपराध मुक्त जिला बनाना पहली प्राथमिकता - Simdega News in Hindi
सिमडेगा: झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया. जिसके बाद आज, बुधवार को सिमडेगा के नए एसपी सौरभ ने पदभार ग्रहण किया. इससे पहले नए एसपी को सिमडेगा परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निवर्तमान एसपी शम्स तब्रेज ने एसपी सौरभ को पदभार सौंपा. सिमडेगा के नए एसपी सौरभ 2016 बैच के आईपीएस हैं. रांची नगर एसपी से आईपीएस सौरभ का तबादला सिमडेगा एसपी के रूप में हुआ है. पदभार ग्रहण कर उन्होंने कहा कि सिमडेगा को अपराध मुक्त रखते हुए विधि-व्यवस्था को बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा अभी रामनवमी और रमजान में विधि व्यवस्था को बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उसके बाद वे सिमडेगा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले को उग्रवाद मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. साथ ही एसपी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले की शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST